होंडा के DIO और HORNET 2.0 के रेपसोल (REPSOL) एडिशन लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचर्स?
होंडा मोटरसाइकिल कंपनी ने डिओ स्कूटर और हॉर्नेट 2.0 बाइक के रेपसोल को भारतीय बजारों में उतारा दिया है. कंपनी की 800वीं ग्रैंड जीत पर इनको लॉन्च़ किया गया है. वैसे तो इन दोनों ही मॉडल्स के लुक में काफी बदलाव किया गया है लेकिन इंजन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. दोनो ही मॉडल को होंडा रेंसिग टीम ने ग्राफिस और डिजाइन दिया है इनमें सफेद, लाल रंग के साथ वाइब्रेंट ओरेंज का इस्तमाल किया गया है. व्हील रिम्स में वाइब्रेंट ओरेंज का लुक काफी आकर्षित करता है. जिसकी वजह से ये एक रेसिंग बाइक की तरह लुक दे रहा है.