चाइनीज लहसुन लेकर हाईकोर्ट पहुंचे वकील : कोर्ट ने पूछा-बैन के बाद भी कैसे बिक रहा आज अफसरों को किया तलब
कोर्ट में मंगवाया गया चीनी और देसी लहसुन
2014 में इस पर लगा दिया था बैन
*मुनाफा कमाने के लिए मुंबई APMC   के लहसुन   व्यापारी   बेच रहे हैं ‘जहर’
-इलाहवाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में स्वस्थ के लिए हानिकारक प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन के बाजार में धड़ल्ले से बिक्री   के खिलाफ जनहित याचिका डाली गई है. गुरुवार को वकील कोर्ट रूम में जज के सामने देसी और चाइनीज लहसुन लेकर पहुंचे. अब इसको लेकर शुक्रवार को यूपी के फूड सेफ्टी और ड्रग डिपार्टमेंट के चीफ को कोर्ट में तलब किया गया है.
मुंबई : चाइनीज लहसुन ने लोगों की चिंता बढ़ा रखी है. लहसुन की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में तस्कर चीन से लहसुन ला रहे हैं. ये लहसुन नेपाल के रास्ते भारत पहुंच रहा है. और यह लहसुन भारत मैं बड़ी मांडियो मैं भेजा जाता है ।इसी महीने यूपी में चाइनीज लहसुन पकड़ा भी गया था. अब चाइनीज लहसुन का मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गया है.
न्यायालय ने पूछा है कि चाइनीज लहसुन बाजारों में कैसे खुलेआम बेचा जा रहा है? जबकि उस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। न्यायालय ने सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के अधिवक्ता से पूछा कि देश में प्रतिबंधित चाइनीज लहसुन को रोकने के लिए क्या तंत्र है?
केंद्र सरकार से यह भी पूछा कि देश में आ रहे प्रतिबंधित लहसुन के स्रोत पता करने के लिए कोई कार्रवाई की गई है या नहीं? न्यायालय इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को फिर करेगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने स्थानीय अधिवक्ता मोतीलाल यादव की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद पारित किया। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान याची ने चिनहट बाजार से खरीदकर आधा किलोग्राम चाइनीज लहसुन भी कोर्ट में पेश कर दिया। याचीकाकर्ता की ओर से कहा गया कि चीन का लहसुन 2014 से ही देश में प्रतिबंधित है, लेकिन अब तस्करी के जरिए मार्केट में आ रहा है।
कहा गया कि चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध इसलिए लगाया गया, क्योंकि यह सेहत के लिए हानिकारक है। इसमें कीटनाशकों का उच्च स्तर पर प्रयेाग होता है। इसके फंगसयुक्त होने का भी डर होता है।
कहा गया कि प्रतिबंध के बावजूद देशी लहसुन से काफी सस्ता होने की वजह से यह चाइनीज लहसुन अवैध तरीके से बाजार में उतारा जा रहा है ।इस पर केंद्र व राज्य सरकारें लगाम लगाने मैं असमर्थ दिख रही है ।
मुनाफा कमाने के लिए तस्कर बेच रहे हैं ‘जहर’
इस महीने यूपी में कस्टम विभाग ने 16 टन चाइनीज लहसुन जब्त किया था. इसके बाद लहसुन को जांच के लिए लैब में भेजा गया था. सैंपलिंग फेल होने पर विभाग ने इसको नष्ट करवा दिया था. लहसुन में फंगस मिला था. देश में इन दिनों लहसुन काफी महंगा है. इसको देखते हुए ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए तस्कर चीन से लहसुन मंगा रहे हैं. ये लहसुन नेपाल के रास्ते भारत पहुंचाया जा रहा है.