Keywords
Tags
Categories

Apmc दाना मार्केट मैं धूमधाम से मनाया गया श्री जलाराम बापा की 225वीं जयंती महोत्सव

APMC Admin | November 08 , 2024 | Mumbai Apmc
225th-birth-anniversary-of-shri-jalaram-bapa-celebrated

श्री जलाराम बप्पा के दर्शन करने पहुंचे एरोली विधायक गणेश नाइक व सुनील सिंघी


नवी मुंबई   / मुंबई APMC दाना मार्केट मैं श्री जलाराम बप्पा उत्सव मंडल की और से   हर साल की तरह इस साल भी संत शिरोमणि श्री जलाराम बापा की 225वीं जयंती दाना मार्केट मैं अत्यंत हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाई गई ।जलाराम बापा के भजन, आरती के बाद खिचड़ी, कढ़ी, नुक्ती और गठिया का प्रसाद वितरित किया गया।इस अवसर पर खास मेहमान एरोली के विधायक गणेश नाइक व केंद्र सरकार व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी मौजूद रहे ।

भक्तों का मानना है कि इस विशेष दिन पर श्री जलाराम बापा की कृपा से उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का वास होता है।

श्री जलाराम बप्पा उत्सव मंडल के आयोजक का कहना है कि इस मंदिर में हर वर्ष श्री जलाराम जयंती के पावन अवसर पर पूजा अर्चना, महायज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है, जिससे   Apmc मार्केट के व्यापारी ,ग्राहक ,मथड़ी मजदूर ,ट्रांसपोर्टर हजारों   की संख्या में दर्शन और प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते हैं।

Video Stream





advertise