मुंबई एपीएमसी मसाला मार्केट में रक्तदान शिविर आयोजन ; बड़ी संख्या में बाजार घटको ने लिया भाग

शिबिर में बाजार घटकों का मिला प्रतिसाद
महारक्तदान शिविर में बड़ी हस्तियों ने दर्ज कराई उपस्थिति
नवी मुंबई-: एपीएमसी मसाला मार्केट में आज कच्छ युवक संघ एवं युवा सेवा संघ नवी मुंबई के संयुक्तरू से रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया जिसमें बाजार घटकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस शिविर कार्यक्रम में वनमंत्री गणेश नाईक, पूर्व सांसद संजीव नाईक, विधान परिषद सदस्य शशिकांत शिंदे सहित अन्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
युवा सेवा संघ नवी मुंबई के अध्यक्ष अमरीश बारोट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महीने संघ की ओर से 6 जगहों पर रक्तदान शिबिर के माध्यम से अभी तक 764 यूनिट रक्त जमा कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए नायर हॉस्पिटल को प्रदान किया गया है। संघ द्वारा उठाया गया यह कदम सराहनीय है। कच्छ युवक संघ और युवा सेवा संघ नवी मुंबई द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक, खेल, शैक्षणिक और चिकित्सा क्षेत्रों में समाज के कल्याण और उनके उत्थान के लिए हमेशा आगे आकर कार्य करता रहा है।उनके इस सामाजिक कार्यों के लिए लोगों की ओर से बखान किया जा रहा है। इस अवसर पर कच्छ युवक संघ प्रमुख चंद्रकांत देढिया, हितेश जोशी, युवा सेवा संघ के अध्यक्ष अमरीष बारोट, मोहन गुरनानी, मार्केट संचालक विजय भूत्ता, ट्रांसपोर्ट व्यापारी, मथाडी कामगारों के सहित संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।
