रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन APMC मसला मार्केट के लक्ष्मी नारायण मंदिर में लगेगा छप्पन भोग .
-मुंबई APMC मसाला मार्केट   के श्री लक्ष्मी नारायण   मंदिर में भव्य आयोजन
-श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मार्किट में   7 दिवसीय महोत्सव
-10 हज़ार रामभक्तों   के लिए बनेगा महाप्रसाद
-मार्केट में सजने लगा   रामलला की झंडे और बैनर
-युवा सेवा संघ की और से कार्यक्रम का आयोजन
नवी मुंबई : अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर मुंबई APMC मसाला मार्केट स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी बड़े स्तर पर तैयारी किया गया हे   ।इस क्रम में मसाला मार्केट के लक्ष्मी नारायण मंदिर में 16 से 22 जनवरी तक 7   दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया हे ।22 जनवरी दोपहर   2 से 4 बजे तक सुंदरकांड पाठ,छपन भोग का दर्शन ,हनुमान चालीसा ,महा आरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन किया गया है। युवा सेवा संघ की और से सभी बाज़ार घटकों से आह्वान किया गया है कि   इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनकर सभी   लाभ उठाए।
युवा सेवा संघ के अध्यक्ष अमरीश बारोट ने बताया कि 16 से लेकर 22 जनवरी तक मंदिर मै भजन ,महा आरती के साथ पुरी मंडी में   दिया जलाकर उत्सव मनाया जाएगा। इसी क्रम में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम वाले दिन प्रभु श्रीराम को छप्पन भोग लगाया जायेगा   जिसके लिये ख़ास तैयारी किया गया है।