ऑटो रिक्षा मे विराजमान गणपती बाप्पा !
मुंबई : गणेशोत्सव का माहौल पूरे महाराष्ट्र सह मुंबई मैं में श्रद्धा और भक्ति से मनाया जा रहा है . ख़ासकर महाराष्ट्र   मैं गणपति बप्पा का आगमन व विसर्जन   पूरे दस दिनों तक चलता है ।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मुंबई और पूरे महाराष्ट्र में घर-घर में बप्पा के आगमन के साथ एक विशेष भक्ति और उमंग की लहर देखी जा रही है.इसी कड़ी मैं पिछले 19   साल से मुंबई से सटे   ठाणे मे   सॉफ़्टवेयर इंजीनियर मनोरंजन दास व पत्नी इतिश्री दास   दस दिनो तक घर मैं ऑटो रिक्षा स्टैंड बनाया है ।जिस मे श्री गणेश जी की स्थापना किया हुआ है । इस ऑटो रिक्षा मैं गणपति विराजमान है तो ड्राइवर बने है मूषक राज ।
दास परिवार की यह ऑटो रिक्षा पूरी तरह इको फ़्रेंडली है ।हर साल अलग अलग थीम के साथ बप्पा की स्थापना करते आ रहे   है ।
मनोरंजन   कहते है कि गणपति बप्पा की दस दिनों तक चलने वाली इस पर्व मैं आस पास   मैं रहने वाले   लोग इकट्ठा होते है और बप्पा की भजन कीर्तन ,आरती और प्रसाद सेवन करते है ।वे कहते है कि   महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जो ठाणे से आते है वह भी पहिले ऑटो रिक्षा चलाते थे आज वह मुख्यमंत्री बने है ।दास का कहना है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का यह प्रेरणा लेकर इस साल ऑटो रिक्षा मैं गणपति बप्पा की स्थापना करने का सुझाव हुआ ।
#गणेशजी #गणेशोत्सव #गणपतीबाप्पामोरया #ऑटोरिक्षा #ऑटोमेबाप्पा