Keywords
Tags
Categories

हरियाणा में आज वोटिंग, अब महाराष्ट्र बनेगा चुनावी अखाड़ा, पीएम मोदी और राहुल गांधी आज महाराष्ट्र दौरा पर

APMC Admin | October 05 , 2024 | Politics
voting-in-haryana-today-now-maharashtra-will-become-an-election-arena

मुंबई: हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र चुनावी अखाड़ा बनेगा. आज से इसकी शुरुआत हो गई है और अगले चंद दिनों में महाराष्ट्र चुनाव के तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी दोनों आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. पीएम मोदी जहां 56000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे तो वहीं राहुल गांधी कोल्हापुर में शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण और संविधान सम्मान सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दोनों ही आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को 56 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

महाराष्ट्र में ऐसा है प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत के प्रदर्शन के लिए बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे.ठाणे में बीकेसी मेट्रो स्टेशन से वे बीकेसी से मुंबई के आरे जेवीएलआर तक चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. वे बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशनों के बीच मेट्रो में सफर भी करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना और एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन, नवी मुंबई एयरपोर्ट इंफ्लूएंस नोटिफाइड एरिया परियोजना के चरण-1 की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा ठाणे नगर निगम की भी आधारशिला रखेंगे.

राहुल की शिवाजी और संविधान वाली सियासत
वहीं, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज कोल्हापुर जाएंगे, जहां वो छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इसके अलावा संविधान सम्मान सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे और वहां संबोधित करेंगे. इसमें सभी धर्मावलंबियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग ले रहे हैं. इसके अलावा राहुल गांधी राजर्षि शाहू समाधि स्थल पर भी जाएंगे.

Video Stream





advertise