Keywords
Tags
Categories

मुंबई Apmc दाना बन्दर में Akshar एग्री कमोडिटीज़ गोदाम में स्वामी नारायण के बाल्यरूप नीलकंठ बरनी मूर्त्ति की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न।

APMC Admin | October 28 , 2022 | News
a-statue-of-neelkanth-barani-a-child-of-swami-narayan-is-enshrined-in-the-akshar-agri-commodities-godown-in-apmc-dana-bandar-mumbai

मुंबई Apmc दाना बन्दर में Akshar एग्री कमोडिटीज़ गोदाम में स्वामी नारायण के बाल्यरूप नीलकंठ बरनी मूर्त्ति की प्राणप्रतिष्ठा संपन्न।

  • कार्यक्रम में BAPS   स्वामी नारायण संस्था के वरिष्ठ संत भक्तिप्रिय दास उर्फ़ कोठारी बापा उपस्थित थे।  
  • NCP के विधायक व माथाडी नेता शशिकांत शिंदे   कार्यक्रम में   उपस्थित थे।  
  • शशिकांत शिंदे ने आए हुए संतों को पुष्पहार पहनाये और आशीर्वाद लिए.

नवी मुंबई : मुंबई Apmc दाना बन्दर में Akshar एग्री कमोडिटीज़ गोदाम में स्वामी नारायण के बाल्यरूप नीलकंठ बरनी मूर्त्ति की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में BAPS   स्वामी नारायण संस्था के वरिष्ठ संत भक्तिप्रिय दास उर्फ़ कोठारी बापा ने भाग लिए ।राष्ट्रवादी के विधायक व माथाडी नेता शशिकांत शिंदे इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित थे । शशिकांत शिंदे ने आए हुए संतों को पुष्पहार पहनाये और आशीर्वाद लिए इस अवसरपर संत भक्तिप्रिय दास ने विधायक शिंदे को पुष्पहार देकर आशीर्वाद दिए।   संतो ने आशीर्वाद देते हुए कहा की तुम्हारे हाथों से लोगो का इसी तरह भला होते रहे और आने वाले दिनों में आये हुए सभी बिघ्न   दूर हो जाएगा ।आप को बता दे की हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नासिक के तपोवन क्षेत्र में   बीपीएस स्वामी नारायण का   भव्य दिव्य मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिए थे उन्होंने उस समय सभी संतों का आशीर्वाद लिए थे ।मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उस समय आपने भाषण में कहा था की "में मुख्यमंत्री हुआ हू स्वामी नारायणजी के   कृपा से" कहकर सभी को चकित कर दिए थे अब राष्ट्रवादी के विधायक व माथाडी नेता शशिकांत शिंदे स्वामीनारायण मंदिर के ज्येष्ठ संतों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ाने का फ़ैसला किए   हे .इस अवसरपर मार्किट में स्वामीजी के आशीर्वाद लेने के लिए भक्तो का ताँता लगा रहा।

Video Stream





advertise