देश में सिंगल विंडो से आसान देश में सिंगल विंडो से आसान होगा व्यापारिओं को लाइसेंस निकालना -सुनील सिंघी
 
-60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन पाएंगे व्यापारी
-मोदी के पास जाएंगी व्यापारियों की सीधे समस्याएं
-ग्रोमा की १२५ वीं वर्षगाँठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे
-ग्रोमा संस्था   के अध्यक्षता में (NTWB)के चेयरमैन सुनील सिंघी ने व्यापारियों को किया मार्गदर्शन
नवी मुंबई : नवी मुंबई स्थित वाशी   APMC   में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने घोषणा की है कि 60 साल की उम्र पूरी होने पर व्यापारियों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसका लाभ उन व्यापारियों को ही मिलेगा   जिनकी सालाना आय 1.50 करोड़ से अधिक नहीं होगी।
मोदी के पास जाएंगी सीधी समस्याएं
सुनील सिंघी ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड को जो समस्याएं दी जाएंगी वह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाएंगी और उनका त्वरित निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य व जिल्हा स्तरपर बोर्ड के सदस्य बनाया जाएगा   जिससे   व्यापारियो की समस्याएं दूर कराने में अहम भूमिका होंगी ।देश में सिंगल विंडो से आसान होगा व्यापारियों को लाइसेंस निकालना । सिंघी ने मोदी सरकार के व्यापारी कल्याणकारी योजना में जुड़ने मे इसका लाभ लेने के लिए सभी व्यापारियों को आह्वान किया , साथ ही व्यापारियों की संस्था ग्रोमा की १२५ वीं वर्षगाँठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहने की   जानकारी सिंघी ने व्यापारी सम्मिलन में दी ।
सम्मेलन में इन्होंने की  शिरकत
सांसद मनोज कोटक ,एरोली के विधायक गणेश नाईक ,बेलापुर विधायक मंदा म्हात्रे , ग्रोमा के अध्यक्ष शरद मारू ,ट्रस्टी मयूर सोनी ,अमृतलाल जैन ,भीमजी भई भानुशाली ,महेंद्र गजरा ,मनीष दवड़ा, संचालक निलेश वीरा,दिनेश भानुशाली ,
ग्रोमा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्षता में राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने व्यापारियों को मार्गदर्शन किया. ग्रोमा के अध्यक्ष शरद मारू के साथ उनके सदस्यों ने व्यापारियों के समस्याओं का ज्ञापन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी को सौंपा।होगा व्यापारिओं को लाइसेंस निकालना -सुनील सिंघी
-60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने तीन हजार रुपये पेंशन पाएंगे व्यापारी
-मोदी के पास जाएंगी व्यापारियों की सीधे समस्याएं
-ग्रोमा की १२५ वीं वर्षगाँठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे
-ग्रोमा संस्था   के अध्यक्षता में (NTWB)के चेयरमैन सुनील सिंघी ने व्यापारियों को किया मार्गदर्शन
नवी मुंबई : नवी मुंबई स्थित वाशी   APMC   में राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने घोषणा की है कि 60 साल की उम्र पूरी होने पर व्यापारियों को 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। इसका लाभ उन व्यापारियों को ही मिलेगा   जिनकी सालाना आय 1.50 करोड़ से अधिक नहीं होगी।
मोदी के पास जाएंगी सीधी समस्याएं
सुनील सिंघी ने कहा कि व्यापारियों के द्वारा राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड को जो समस्याएं दी जाएंगी वह सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाएंगी और उनका त्वरित निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि राज्य व जिल्हा स्तरपर बोर्ड के सदस्य बनाया जाएगा   जिससे   व्यापारियो की समस्याएं दूर कराने में अहम भूमिका होंगी ।देश में सिंगल विंडो से आसान होगा व्यापारियों को लाइसेंस निकालना । सिंघी ने मोदी सरकार के व्यापारी कल्याणकारी योजना में जुड़ने मे इसका लाभ लेने के लिए सभी व्यापारियों को आह्वान किया , साथ ही व्यापारियों की संस्था ग्रोमा की १२५ वीं वर्षगाँठ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहने की   जानकारी सिंघी ने व्यापारी सम्मिलन में दी ।
सम्मेलन में इन्होंने की  शिरकत
सांसद मनोज कोटक ,एरोली के विधायक गणेश नाईक ,बेलापुर विधायक मंदा म्हात्रे , ग्रोमा के अध्यक्ष शरद मारू ,ट्रस्टी मयूर सोनी ,अमृतलाल जैन ,भीमजी भई भानुशाली ,महेंद्र गजरा ,मनीष दवड़ा, संचालक निलेश वीरा,दिनेश भानुशाली ,
ग्रोमा मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्षता में राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी ने व्यापारियों को मार्गदर्शन किया. ग्रोमा के अध्यक्ष शरद मारू के साथ उनके सदस्यों ने व्यापारियों के समस्याओं का ज्ञापन राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुनील सिंघी को सौंपा।