मुंबई APMC मसाला मार्किट मैं गड्डो का साम्राज्य
मुंबई APMC मसाला मार्किट मैं गड्डो का साम्राज्य।
बाजरघटक बेहाल,संचालक प्रशासन व् ठेकेदार मालामाल!
मुंबई Apmc मसला मार्केट की सड़क पर बने हुए गढ्ढे हैं, जो हादसों को निमंत्रण दे रही हैं। जनाब,मुंबई Apmc की सड़क समझ कर सरपट भागने की कोशिश जान लेवा हो सकती है। क्योंकि इस मार्केट की सड़कों की हालत वैसी नहीं हैं। कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। ।मार्केट की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह कि ही यह Apmc प्रशासन को दिखाई दे रहा है । 4 साल पहले 12 करोड़ रुपए खर्च कर बनाई इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखकर आप समझ सकते हे की ये सड़क व गटर लाइन का काम किस ढंग से हुआ हे फ़िलहाल इसको देखने वाला कोई नहीं है।
मार्केट के विकास पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए है। लेकिन सड़कों की हालत को देखकर यह विकास का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्ष 2018 में 12 करोड़ रुपए की लागत से ड्रेनेज लाइन,गटर व सड़क की मरम्मत कराई गई थी। 4 साल बाद ही सड़कों की हालत खस्ता हो गई। इसके अलावा मार्केट के विकास पर करोडो रुपए खर्च किए जाते हे । बावजूद सड़क पर खड्डे की संख्या में कमी नहीं आई।
मसाला मार्केट के व्यापारी साल में लगभग 20 करोड़ रुपए सेस भरते हे लेकिन इन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता हे इसका कारण मार्केट के संचालक। क्यूँकि जब मार्केट में रस्ते,गटर की मरमत का काम Apmc प्रशासन ने हाली ही में निकाला गया था उस समय मार्किट के संचालक ने विरोध किया था जिसका ख़ामियाज़ा आज मार्केट के व्यापारी,माथाडी कामगार व ट्रांसपोर्टेर भुगत रहे हे . इसलिए बाज़ार घटक के प्रतिनिधि मंडल मार्केट के संचालक, ठेकेदार व् संबंधित अधिकारियोंको निलंबित करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलनेवाले है। अब देखना यह होगा की Apmc प्रशासन इन गड्ढो को कब बुझती हे