मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में सूखे मेवा के साथ खजूर में प्रति किलो 100 रूपये बढ़े दाम, जानिए क्या है नया रेट
मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में सूखे मेवा के साथ खजूर में प्रति किलो 100 रूपये बढ़े दाम, जानिए क्या है नया रेट
Dry Fruits Price: इस दिवाली ड्राई फ्रूट के लिए ज्यादा कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें। भारत में त्योहारों पर ड्राई फ्रूट्स बड़े पैमाने पर उपहार में दिए जाते हैं। व्यपारिओ ने नवरात्र से ही सूखे मेवा में प्रति किलो 50 से 100 रूपये वढाने सुरु कर दिए हे आने वाले दिनों में और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद बताई जा रही हे.वही खुदरा मार्केट में दोगुना भाव में बिक्री होने लगी हे.  
मुंबई APMC ड्राई फ्रूट मार्केट में सूखे मेवा की बात करें तो भाव में इस तरह उछाल (प्रति किलो) आया हुआ है. जहां बाजारों में बादाम 600 -800   से 900-950, मखाना 600 -700 से 750-800, किसमिस (भारत) 250-320 से 280-360,किसमिस (अफगान) 600 से 1500, छुहारा 250-300 से 300-350, पिस्ता 1100-1200 से 1800-2200 , काजू 700-750 से 750-1200 .खजूर 100   से 1200.
मुंबई APMC थोक मंडी में व्यपार करने वाले सूखे मेवा व्यापारी कहते हे की 2   साल कोरोना के कारन मार्किट में व्यापार धीमीगति से चल रही थी, इस बार नवरात्र से व्यपार में तेजी पकड़ने लगी हे, जो दिवाली तक रहेगी और अभी से छोटे बड़े कंपनीयों ने   ऑर्डर देना शुरू कर दिए हे ।   दिवाली में और तेजी होने की उम्मीद हे फिलहाल मंडी में 20 से 25 प्रकार के सूखे मेवा उपलब्ध हे। खजूर में प्रतिकिलो 100 रूपये की बढ़ोतरी हुई हे, कोरोना के चलते मुस्लिम समाज के पवित्र त्यौहार हज यात्रा बंद किया गया था जो अब खुल गया हे जिससे खजूर का रेट काम हो गया था अब हज यात्रा खुल जाने से खजूर के भाव में 100 रूपये की वढोत्तरी हुई हे आने वाले दिनों में सूखे मेवा की भाव और बढ़ने की संभावना हे।