किसान महाकुंभ : कृषि मेले में 23.74 लाख की रेकॉर्ड भीड़

धारवाड़: कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय (UAS) परिसर में आयोजित चार दिवसीय कृषि मेला मंगलवार को संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 23.74 लाख लोगों ने शिरकत की। सबसे ज़्यादा भीड़ सोमवार को रही, जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मेले का औपचारिक उद्घाटन कर प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया।
मेले में किसानों ने रबी व सब्ज़ी बीजों की जमकर ख़रीदारी की। विश्वविद्यालय ने 1,141.2 क्विंटल रबी बीज और 245 किलो सब्ज़ी बीज बेचकर ₹1.01 करोड़ की बिक्री दर्ज की। समापन अवसर पर प्रगतिशील किसानों की सफलता गाथाएँ साझा की गईं। नाबार्ड के सीजीएम सुरेंद्र बाबू ने इस आयोजन को “किसान महाकुंभ मेला” बताया, जबकि कुलपति पी.एल. पाटिल ने थीम “मृदा स्वास्थ्य और पारंपरिक किस्में : पोषण सुरक्षा की कुंजी” को सफल बताया।