मुंबई APMC मार्केट में श्री राम महोत्सव का अद्भुत नजारा; भजन -कीर्तन व महाप्रसाद से जुटे हजारों श्रद्धालु
 
-युवा सेवा संघ की और से एपीएमसी मसाला मार्केट के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजन
-महाप्रसाद में   हजारों ने पाई महाप्रसादी
नवी मुंबई : अयोध्या में २२ जनवरी को रामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से मनाया जाने वाला हे।   जिसके लिए मुंबई एपीएमसी मसाला मार्केट में   बीते ६ दिनों से भजन कीर्तन,कथा ,सुन्दरकाण्ड ,आरती के साथ महाप्रसाद का आयोजन शनिवार को हुई। इस दौरान भंडारा आयोजित किया गया, जिसमें हजारों लोग जुटे और पुण्यलाभ अर्जित करते हुए महाप्रसादी ग्रहण की। मार्केट के सभी व्यापारी ,माथाडी ,ग्राहक के साथ हजरो   श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। २२ जनवरी दोपहर २ से ४ बजे तक सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ भगवान रामलला को छप्पन भोग लगाया जायेगा। जिसका   खास तैयारी आयोजक की और से किया गया हे। इस ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनकर सभी लाभ उठाने का आह्वान युवा सेवा संघ के आयोजक अमरीश बारोट ने किया हे