DRI ने पकड़ा 800 टन पाक माल – 12 करोड़ का बड़ा खुलासा! अब रडार पर मुंबई APMC के ड्रायफ्रूट व्यापारी

मुंबई : राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने न्हावा शेवा बंदरगाह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28 कंटेनरों से 800 मीट्रिक टन कॉस्मेटिक्स और सूखी खजूर बरामद की है। बरामद माल की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। जांच में सामने आया कि यह माल पाकिस्तान से अवैध तरीके से आयात किया गया था।
सरकार ने पहलगाम आतंकी हमलों के बाद 2 मई से पाकिस्तानी मूल के सभी सामानों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। इसी सिलसिले में DRI ने ‘ऑपरेशन डीप मैनिफेस्ट’ शुरू किया था। बरामद माल दुबई के जबेल अली पोर्ट के रास्ते भारत लाया गया और इसे यूएई मूल का माल दिखाकर झूठे दस्तावेज़ तैयार किए गए।
जांच में दुबई के एक भारतीय व्यापारी की गिरफ्तारी हुई है, जिसने पाकिस्तान से खजूर भेजने की पूरी साज़िश रची थी। एक कस्टम ब्रोकर को भी हिरासत में लिया गया है, जिसने कॉस्मेटिक्स की गलत डिक्लेरेशन कर तस्करी में मदद की।
सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान और ईरान के एजेंट मुंबई APMC बाजार परिसर में बैठकर इस तरह के रैकेट को ऑपरेट कर रहे हैं। इसी वजह से अब मुंबई APMC के ड्रायफ्रूट व्यापारियों पर भी DRI की कड़ी निगरानी बनी हुई है।
इससे पहले जुलाई में DRI ने 39 कंटेनरों से 1,115 मीट्रिक टन माल बरामद कर 9 करोड़ रुपये का बड़ा घोटाला उजागर किया था। बावजूद इसके, कुछ आयातक अभी भी फर्जी दस्तावेज़ों और गलत घोषणाओं के जरिए पाकिस्तानी माल भारत लाने की कोशिश कर रहे हैं।