Union Budget 2023:वित्तमंत्री जी बजट में व्यापारियों का भी रखें ख्याल
Union Budget 2023:वित्तमंत्री जी बजट में व्यापारियों का भी रखें ख्याल
- केंद्रीय बजट से व्यापारियों को खासी उम्मीदें !
- जीएसटी में सुधार लाकर GST हटाने की बड़ी मांग |
- मंडी टैक्स को हटाया जाए !
नवी मुंबई: एक फरवरी को पेश हो रहे केंद्रीय बजट से लोगों को बहुत अपेक्षा है. खासकर व्यापारी इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे हैं. व्यापारी ऑनलाईन कंपनियों पर प्रभावी नियंत्रण, इनकम टैक्स में छूट से लेकर जीएसटी में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदें है. व्यापारी वर्ग इस बजट में सुधार को लेकर आस लगाए बैठे हैं.जीवनावश्यक वस्तु   से gst हटाने की मांग व्यापरी कर रहे है.
लोकल सेस निकाल दिया जाये उससे कि ग्राहक ओर व्यापारी दोनो को भी फायदा हो सके ।
मुंबई apmc के   व्यापारी का मानना है कि बड़े उद्योगपतियों पर अधिक कर लगाया जाए. सरकार छोटे व्यापारियों को करों राहत प्रदान करे. खासकर जीएटी को लेकर छोटे व्यापारी खासे नाराज और परेशान है. उनका कहना है कि कीमतें बढ़ने से ग्राहक बाजार से हट रहे हैं और सारा बोझ दुकान का किराया से लेकर तमाम चीजों का बोझ छोटे व्यापरियों पर पड़ रहा है. आगे उन्होंने कहा कि ई कामर्स कंपनियों की छूट वाली स्कीमों ने सोने पर सुहागा का काम किया है. खुदरा व्यापारी तंगहाल हैं. सरकार इस दिशा में प्रभावी प्रयास कर नियंत्रित करे. व्यापारियों ने कहा कि सरकार नए बजट में टैक्सेशन में सरलीकरण करे.   जीएसटी के स्लैब की संख्या घटाई जाए. इससे व्यापारी वर्ग को राहत मिलेगी. साथ ही जीएसटी में आवश्यक विसंगतियों को दूर करने की कोशिश होनी चाहिए. व्यापारी और किसान वर्ग   इस बजट से काफी उम्मीद लगाए बैठे है.